Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पुलिस ने बांग्लादेशी लड़कियों के दलाल को सूरत से किया गिरफ्तार

इंदौर। विजयनगर थाने की एसआईटी ने बांग्लादेशी लड़कियों को लाने वाले मुनीर उर्फ मुनीरउल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे सूरत से पकड़ा है। वह 11 माह से फरार था। वह बार-बार कई शहरों में ठिकाने बदल रहा था। आरोपी की लोकेशन मिलने पर एसपी ने उसे पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम एक सप्ताह तक सूरत में ही डेरा डाले रही। मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुरुवार रात टीम ने उसे पकड़ लिया।

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि बांग्लादेशी मानव तस्करी मामले में मुनीर उर्फ मुनीरउल को गिरफ्तार किया है। वह सूरत और मुंबई से लड़कियां लाकर सप्लाई करता था। मुनीर की एसआईटी 11 माह से तलाश कर रही थी। उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

टीआई तहजीब काजी और उनकी टीम ने एक साल पहले लसूड़िया और विजय नगर में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 15 लड़कियां बरामद की थीं। मामले में सागर उर्फ सैंडो, आफरीन आमरीन व अन्य लोग आरोपी बनाए गए थे। तब मुनीर खबर लगने पर पुलिस के पहुंचने के पहले फरार हो गया था। प्रारभिंक पूछताछ में मुनीर ने बताया कि वह हर माह सिम बदल लेता था। उससे दो माइल भी मिले हैं। इनका उपयोग वह एप के माध्यम से कॉलिंग के लिए करता था। आरोपी को पकड़ने जब पुलिस की टीम पहुंची तो वह छोड़ने के एवज में रुपए की मांग कर रहा था, लेकिन टीम उसे पकड़कर साथ लेकर आ गई थी। बांग्लादेश से मुनीर शादी के बहाने लड़कियों को गांव से लेकर आता था। बाद में उन्हें देह व्यापार में उतार देता था। जो लड़कियां इस काम के लिए राजी नहीं होती थीं, उनकी मारपीट कर प्रताड़ित करता था। एसपी के मुताबिक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट