Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश में निवाड़ी के बाद बागली बनेगा नया जिला

भोपाल। मध्य प्रदेश में बागली को नया जिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद इस जिले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है।

देवास के अधीक्षक भूअभिलेख ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर राजस्व विभाग के पास भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसमें 300 से ज्यादा गांव और 100 से ज्यादा पटवारी हल्के शामिल होंगे। यहां 2 लाख 35 हजार से ज्यादा वोटर हैं। जानकारी के मुताबिक, बागली जिला बनने के बाद यहां के निवासियों को बड़ी राहत महसूस होगी। बागली तहसील के निवासियों को भूमि, राजस्व तथा अन्य कामों के लिए हर बार देवास नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागली को जिला बनाने की घोषणा 14 जुलाई को की थी। उस दौरान वे देवास के हाटपिपल्या में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण कर रहे थे। बागली प्रदेश का 53वां जिला होगा। पूर्व मुख्यमंत्री जोशी बागली को जिला बनाना चाहते थे। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद देवास जिले के अधीक्षक भू-अभिलेख ने 13 अगस्त को इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया।

इनमें 822 गांव और 386 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे

इस प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा दिया गया है । इसमें बागली, उदयनगर और सतवास तहसील के 338 गांव और 131 पटवारी हल्के शामिल होंगे । इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग को भी भेजा गया था । विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, प्रस्ताव पर काम शुरू हो चुका है। बागली जिला बनने के बाद देवास जिले में देवास नगर, देवास, टोंक खुर्द, सोनकच्छ, हाट पिपल्या, कन्नौद और खातेगांव तहसील रहेंगी। इनमें 822 गांव और 386 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।

मैहर को नए जिले बनाने पर मुहर लगा दी थी

गौरतलब है कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने थे, तब प्रदेश सरकार ने तीन नए जिलों के गठन को मंजूरी दी थी, लेकिन, वो जिले बने नहीं। कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने चाचौड़ा, नागदा और मैहर को नए जिले बनाने पर मुहर लगा दी थी। प्रदेश के कुछ विधायक काफी समय से नए जिले बनाने की मांग कर रहे थे। भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी भी लंबे समय से मैहर (सतना) को जिला बनाने की मांग कर रहे थे। वह कह चुके थे कि जो उनके क्षेत्र का विकास करेगा, वे उसीके साथ रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट