////

परमाणु बम का पदार्थ 3 करोड़ में बेचने वाले थे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने आरोपियों से नकली यूरेनियम बरामद किया है।

इंदौर। इंदौर की एसटीएफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली यूरेनियम पदार्थ बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है चारों आरोपी उत्तर प्रदेश से नकली यूरेनियम पदार्थ बेचने इंदौर आए थे। एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राहक बनकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों से नकली यूरेनियम पदार्थ बरामद किया है। फिलहाल टीम इन चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

नकली यूरेनियम बेचने की कर रहे थे कोशिश

इंदौर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली यूरेनियम पदार्थ बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों से पुलिस ने नकली यूरेनियंम पदार्थ बरामद किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि चार युवक नकली यूरेनियम पदार्थ बेचने की फिराक में शहर में घूम रहे हैं।

3 करोड़ रुपए में करने वाले थे सौदा

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम कैसरबाग ब्रिज के नीचे पहुंची जहां पर टीम के द्वारा दो आरक्षकों को ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेजा। जैसे ही आरोपियों ने नकली यूरेनियम पदार्थ आरक्षकों को दिखाया, वैसे ही टीम ने चारों आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों से टीम में नकली यूरेनियम पदार्थ बरामद किया है। चारों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और 3 करोड़ रुपए में नकली यूरेनियम पदार्थ बेचने इंदौर आए थे। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड निकलवाने के लिए इंदौर एसटीएफ की टीम ने कानपुर पुलिस को सूचना दी है।