Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ड्रग्स सप्लाई के आरोपी न्यूज पोर्टल संचालक ने लॉकडाउन में बेची थी करोड़ों की ड्रग, ऐसे हुआ खुलासा

इंदौर। एमडीएमए केस में गिरफ्तार न्यूज पोर्टल संचालक शाहिद खान से क्राइम ब्रांच ने 10 लाख रुपए कीमत का ड्रग्स जब्त किया है। आरोपी ने कार में सीट कवर में पुड़िया बनाकर ड्रग्स छिपा रखा था। आरोपी मुंबई के बड़े ड्रग्स सप्लायर से भी जुड़ा है।

डेढ़ करोड़ की ड्रग्स कर चुका था सप्लाई

पुलिस के मुताबिक, हुसैनी चैक जूना रिसाला निवासी शाहिद खान लंबे समय से ड्रग सप्लाई कर रहा था। आरोपी ड्रग माफिया दिनेश अग्रवाल, रईस उर्फ रईसुद्दीन, अशफाक से भी जुड़ा है। आरोपित ने लॉकडाउन के दौरान ही करीब डेढ़ करोड़ की ड्रग्स सप्लाई कर दी। वह कार पर न्यूज पोर्टल का स्टीकर लगाकर शहर के कई क्षेत्रों में जाता था और ड्रग की पुड़िया बेचता था। पुलिस ने खजराना के पटेल नगर से शाहिद की कार जब्त कर ली है।

कार से मिली 100 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए

गिरफ्तारी से पहले शाहिद हवा निकालकर कार को लावारिस छोड़कर आ गया था। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 100 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए हाथ लग गई। फिलहाल पुलिस उसके दो साथियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट