Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore News: करीब 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा इंदौर का नया रेलवे स्‍टेशन,  प्रसिद्ध राजवाड़ा महल जैसा होगा डिजाइन

Indore New Railway Station: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को लंबी कवायद के बाद रेलवे मंत्रालय (ministry of railways)  ने अब रेलवे स्टेशन (indore railway station)  के पुनर्विकास का प्लान फाइनल कर लिया है. इस पूरी योजना पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि अभी रेलवे ने 340 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर ली है. वहीं इसके लिए रेलवे ने कंपनियों से प्रस्ताव मांगने की तैयारी भी शुरू कर दी है. खास बात ये है कि इंदौर रेलवे स्टेशन का मुख्य गेट राजवाड़ा (rajwada) के जैसा ही होगा. 

गौरतलब है कि इंदौर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प करने और आधुनिक बनाने की घोषणा पिछले साल की गई थी और इसके कायाकल्प के लिए करीब 2300 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई थी। इसमें पार्क रोड स्टेशन भी विकसित होगा। रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। स्टेशन का डिजाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा।

Indore New Railway Station: करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा इंदौर का नया  रेलवे स्टेशन - Indore New Railway Station Indores new railway station will  be built at a cost

अब इंदौर रेलवे स्‍टेशन के कायापलट की तैयारियां पूरी हो गई है। रेल विभाग इस विषय में 15 फरवरी को टेंडर जारी करेगा। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल होगी और 15 जून को टेंडर फाइनल किए जाएंगे। इंदौर स्‍टेशन का डिजाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा और यहां स्‍काय वॉक और मेट्रो स्‍टेशन को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा। इंदौर रेलवे स्‍टेशन को डेवलप करने के लिए मास्‍टर प्‍लान बनाया गया है और इसी के अंतर्गत कार्य होंगे। इस अत्‍याधुनिक स्‍टेशन पर भव्‍य प्रवेश द्वार, रुफ प्‍लाजा, एक्‍जिक्‍यूटिव लाउंज, अतिरिक्‍त प्रवेश द्वार, प्‍लेटफॉर्म कवर शेड, स्‍टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्‍यवस्‍था, वाई-फाई आदि सुविधाएं यहां उपलब्‍ध होगी।

50 सालों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर स्‍टेशन के विकास में करीब 1,000 करोड़ रु खर्च होंगे जिसमें से 340 करोड़ रु इस साल के बजट में आवंटित किए गए हैं। रेलवे स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। लालवानी ने कहा कि इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है जहां पूरे देश से व्‍यक्ति पहुंचता है ऐसे में रेलवे स्‍टेशन को यात्रियों की बढ़ती हुई संख्‍या के हिसाब से सुविधाएं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट