Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर को मिली बड़ी सौगात, दो साल में तैयार हो जाएंगे 5 फ्लाई ओवर -सांसद शंकर लालवानी

इंदौर। शहर के सांसद शंकर लालवानी के अथक प्रयासों के चलते लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंदौर में फ्लाईओवर के टेंडर 18 फरवरी को जारी हो चुके हैं। यह फ्लाईओवर 2024 की शुरुआत में बंनकर तैयार हो जाएगा। दरअसल लंबे समय से इंदौर में बाईपास पर चौराहों पर लंबा ट्रैफिक के जाम लगने की शिकायत मिल रही थी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बाईपास पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की जा रही थी जिसकी स्वीकृति मिल गई है।

प्रेस कांफ्रेंस में सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि संभवत: यह पहला मामला है जब इंदौर में एक साथ पांच फ्लाई ओवर बनाने के लिए टेंडर जारी हुए हैं। इसके लिए लगातार दो साल से प्रयास किए जा रहे थे। मामले में सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने यह मांग रखी थी। इसके बाद पिछले साल मंत्री नितिन गडकरी ने इन पांचों फ्लाई ओवर की घोषणा की थी और अब इन पांचों ब्रिज के टेंडर जारी हुए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांसद लालवानी को फ्लाईओवर मैन का खिताब दिया था।

शिप्रा-मांगलिया के बीच अर्जुन बडोदा गांव के पास

  • क्षेत्र में कई गोदाम और वेयर हॉउस हैं।
  • ट्रकों का भारी दबाव है और ये विपरीत दिशा से आते हैं।
  • आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती हैं।
  • शाम के समय जाम लग जाता है।

बेस्ट प्राइस-झलारिया के पास

  • शहर से भोपाल की ओर जाने व आने वाले ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव है।
  • कई बड़े मैरिज गार्डन, स्कूलों आदि के कारण भी काफी दबाव है।
  • भोपाल की ओर से आने वाले लोगों को विपरीत दिशा से आना पड़ता है।

रालामंडल

  • लोगों ने अपनी सुविधा व शॉर्ट कट्स के तहत कई जगह डिवाइडर में कट बना गए हैं।
  • बेतरतीब ट्रैफिक से हादसों का डर बना रहता है।
  • जाम के कारण लोगों को परेशानी होती है।
    राऊ सर्कल
  • इस बड़े चौराहे पर चार मार्गों के ट्रैफिक का भारी दबाव है।
  • यहां बायपास, IIM, पीथमपुर व महू से आने वाला काफी ट्रैफिक रहता है। इससे जरूरी काम से गंतव्य तक पहुंचने में काफी देर होती है।

लाभ गंगा, एमआर-10 चौराहा

  • पूरे बायपास पर यहां ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव।

फ्लाई ओवर ब्रिज बनने से ये होंगे फायदे

  • अभी यहां से रोज औसतन 35 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं और ओवर ब्रिज न होने के कारण हादसों का डर बना रहता है। फ्लाई ओवर ब्रिज बनने के बाद दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रहेगा।
  • समय व ईंधन की बचत होगी व सुगम ट्रैफिक मिलेगा।
  • बायपास के पास रहने वाले हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट