Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ में जोरों-शोरों से चल रही अंतराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता की तैयारीयां

झाबुआ। जिला प्रशासन झाबुआ के तत्वाधान में 26 और 27 फरवरी को स्थानीय अंबा पैलेस में प्रथम चंद्रशेखर आजाद फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 3 लाख रूपये प्राइज मनी की यह मध्यप्रदेश शतरंज खेल इतिहास का सर्वाधिक पुरुस्कार राशि वाली स्पर्धा होगी। मध्यप्रदेश के सुदूर आदिवासी अंचल झाबुआ में प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुलभ अवसर एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदाय करने कि दिशा में जिला प्रशासन की ये महत्वपूर्ण पहल है। प्रतियोगिता के संबंध में और ज्यादा जानकारी देते हुए टूर्नामेंट डायरेक्टर गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त स्पर्धा वर्ल्ड चेस फेडरेशन, अखिल भारतीय शतरंज संघ और मध्यप्रदेश तदर्थ कमेटी द्वारा अनुमोदित है।इस स्पर्धा में खेलने वाले खिलाड़ियों को देश के माहिर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही साथ इंटरनैशनल रेटिंग भी प्राप्त होगी।इस प्रकार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता के तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी देते हुए गौरव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया की स्पर्धा में कुल 52 पुरुस्कार रखे गए हैं। जिसमे प्रथम 50 हजार, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार है। इस प्रकार अलग अलग श्रेणियों को मिलाकर कुल 52 प्राइज दिए जाएंगे। इस स्पर्धा में दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और देश के विभिन्न प्रांतों के नामचीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर और इंटरनेशल मास्टर के भी शिरकत करने की संभावना है।

यह टूर्नामेंट विश्व शतरंज महासंघ के अधतन नियमों के आधार पर दो दिनों तक आयोजित है।प्रतियोगिता स्विस पद्धति से खेली जाएगी। जिसमे 25$10 टाइम कंट्रोल के कुल 8 राउंड होंगे।

स्पर्धा की तैयारियों के संबंध में आयोजन कमेटी चेयरमैन सिद्धार्थ जैन (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) जिला पंचायत झाबुआ द्वारा बताया गया कि झाबुआ जिले में इस तरह के अंतराष्ट्रीय आयोजन का किया जाना खेल के विकास और समृद्धि की दिशा में एक निर्णायक प्रयास है। प्रथम चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल फिडे ओपन इंटरनेशनल रैपिड रेटिंग टूर्नामेंट अपने आप में और खास इसलिए भी है की स्पर्धा का समापन एवं पुरुस्कार वितरण चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्य तिथि को किया जाना है। इस प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत देश की आजादी के नायकों को याद कर हम इस आयोजन को उत्सव रूप में भी मानने प्रयासरत हैं। उक्तर आयोजन की तैयारियों को जिला कलेक्टुर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के विशेष मार्गदर्शन में अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की कोऑर्डिनेटर और परहित जनसेवा संस्था झाबुआ की अध्यक्ष अर्चना राठौर ने स्पर्धा को ऐतिहासिक बताते हुए जानकारी दी कि झाबुआ जिले में इस तरह के आयोजन से स्था्निय एवं संलग्नर आदिवासी अंचल के युवा खिलाडियों  एवं  छात्र छात्राओं को राष्टीय और अंतराष्टीलय पटल पर अपना नाम अंकित करने का यह महत्वपूर्ण  अवसर है, प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क् 1500 रूपए निर्धारित है किन्तु झाबुआ जिले के खिलाडियों हेतु प्रवेश शुल्का 800 रूपये रखा गया है।  प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2022  है। इक्छुक खिलाडियों से स्पर्धा  में अधिक से अधिक संख्या  में भाग लेने हेतु दुरभाष क्रमांक 9424549900 पर  सम्प.र्क किये जाने अपील की गई है।

इनका कहना है….

ऑगनाइजिंग कमेटी के चेयरमेन श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि शतरंज स्पर्धा के माध्यिम से जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं  को स्थानीय स्तगर पर अंतर्राष्ट्रीमय मंच प्रदाय कर झाबुआ जिले को खेल जगत के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाये जाने प्रयत्नरत है।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट