Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore Crime News: इन्दौर में हुए गोलीकांड में युवक की हुई मौत, गोली मारने वाला आरोपी फरार

इंदौर। शहर में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया, जिसमें बीच बचाव में आए युवक की मौत हो गई। मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है, फ़िलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

बतादें कि शहर में रेलवे स्टेशन परिसर (Railway station premises) में कल हुए एक गोलीकांड (shootout) में घायल युवक की आज सुबह एमवाय अस्पताल (MY hospital) में मौत हो गई। अब ये मामला हत्या में बदल गया है, वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर पर छापा मारा तो वहां ताला लटका मिला। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार के साथ कातिल फरार हो गया है।

Indore Crime News: VIDEO  एकतरफा प्यार में युवती को मारने पहुंचा, बचाने में उसके सहयोगी को सिर में मारी गोली, सुबह मौत

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर (Railway station premises) में कल उस समय सनसनी फैल गई थी, जब एक तरफा प्यार में पागल हुए एक सिरफिरे राहुल यादव ने सेन्ट्रल माल स्थित काल सेंटर में काम करने वाली युवती मोनिका यादव निवासी गौरी नगर पर गोली चलाई थी, लेकिन गोली उसे न लगते हुए बीचबचाव में आए उसके दोस्त संस्कार पिता पवन वर्मा 21 वर्ष निवासी जबरन कालोनी को सिर में लग गई थी, जिसके कारण उसे गंभीर अवस्था में एमवाय में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई।

जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश हतकर ने बताया कि रात को पुलिस ने आरोपी राहुल के घर और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। लगातार उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस युवती पर राहुल ने गोली चलाई थी, उससे वह एक तरफा प्यार करता था और उसके पीछे कई दिनों से लगा हुआ था। कल भी जब वो काल सेंटर से लौट रही थी, तब भी राहुल ने उसे रोका और शादी करने की जिद करने लगा, जिस पर मोनिका ने कहा कि मैं तुझसे शादी नहीं करूगी, तेरे पास क्या हैम कमाता तक नहीं है। जिस पर राहुल गुस्से में आ गया था और उसने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी थी और इसी बीच संस्कार बीचबचाव में आया तो उसने उस पर गोली चला दी।

धमका कर सैलरी भी छीन लेता था आरोपित

पुलिस के मुताबिक राहुल की 2019 में मोनिका से शादी की चर्चा चली थी। शराब पीकर विवाद करने और बेरोजगार होने के कारण मोनिका शादी से इन्कार करती थी। वह उसे मैसेज और काल कर परेशान करने लगा। कई बार तो उसे धमका कर सैलरी भी छीन लेता था। मोनिका ने उसके नंबर ब्लाक कर दिए थे। बुधवार को राहुल मोनिका को धमकाने आफिस पहुंच गया। शाम करीब सवा छह बजे मोनिका नीचे उतरी तो वह खड़ा मिला। मदद के लिए मोनिका काल सेंटर के टीम लीडर 20 वर्षीय संस्कार पुत्र पवन वर्मा निवासी जबरन कालोनी, सहेली पूर्वी और काल सेंटर के वरिष्ठकर्मी सागर को लेकर आई। चारों कास्मो होटल के समीप बात करने लगे। बहस करते हुए राहुल ने मोनिका पर पिस्टल तान दी।

पांच घंटे तक सीमा विवाद में उलझते रहे अफसर

घटनाक्रम जीआरपी थाने से 20 मीटर और ग्वालटोली थाना से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर हुआ। सूचना मिलने पर दोनों थानों के अफसर पहुंचे, लेकिन सीमा विवाद शुरू हो गया। जीआरपी थाने के एसआइ ने कहा सीमा यार्ड और स्टेशन की दूरी से तय होती है। जिस जगह गोलीकांड हुआ वो तो ग्वालटोली थाना क्षेत्र में आएगा। ग्वालटोली थाने की पुलिस ने यह कह कर हाथ खड़े कर दिए कि जीआरपी थाना ही लगता है। करीब पांच घंटे तक दोनों थानों के अफसरों में खींचतान चली और सीमा बंटवारे के कागज खंगालते रहे। देर रात जीआरपी थाने ने शून्य पर कायमी करना तय किया। एएसपी (जीआरपी) राकेश खाखा के मुताबिक आरोपित की तलाश जारी है। फिलहाल कायमी कर डायरी ग्वालटोली थाने को भेज दी जाएगी।

रिगल चौराहे पर प्रदर्शन

संस्कार हत्याकांड में फरार आरोपित राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर रीगल चौराहे स्थित कंट्रोल रूम में समाजजनों ने किया प्रदर्शन। उन्होंने आरोपित राहुल यादव को फांसी की मांग करते हुए नारेबाजी की। समाजजनों ने एडीसीपी मनीषा सोनी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट