Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indian Railway: ट्रेनों का सफर 25% तक सस्ता, AC Chair Cars और Executive Classes के भी टिकटों के दाम हुए कम

indian railway ट्रेनों का सफर 25% तक सस्ता, AC Chair Cars और Executive Classes के भी टिकटों के दाम हुए कम

Indian Railway: travel up to 25% cheaper, tickets for AC Chair Cars and Executive Classes also reduced

Indian Railway Travel Got Cheaper: रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने टिकटों के दाम 25 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। रेलवे बोर्ड ने इसका आदेश जारी किया है। इसमें कहा कि वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार (AC Chair Cars) और एक्जीक्यूटिव क्लास (Executive Classes) और अनुभूति (Anubhuti) और विस्टाडोम (Vistadome) कोच के किराए में 25 प्रतिशत तक कमी होगी

Indian Railway: कहा कि किराए में कमी ट्रेनों में सीट भरने के आधार पर की जाएगी। इसके अतिरिक्त किराया परिवहन के प्रतिस्पर्धी साधनों पर भी निर्भर करेगा। रेलवे बोर्ड ने विभिन्न जोनों (zones) से उन ट्रेनों में छूट देने की प्रकिया शुरू करने को कहा है, जिनमें बीते 30 दिनों में 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी हैं।

Indian Railway: बता दें कि कई दिनों से किराए में कमी की संभावना थी। भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था, जिससे कीमतें कम की जा सकें। रेलवे (Railway Board ) बोर्ड का कहना कि किराए में मूल किराए (Fare) पर अधिकतम 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही आरक्षण (Reservation) शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी वर्तमान की तरह लिए जाएंगे। रेलवे बोर्ड के मुताबिक तत्काल प्रभाव से यह छूट लागू की जाएगी।

अवकाश, त्योहार स्पेशल ट्रेनों में नहीं मिलेगा लाभ
Indian Railway: वैसे, पहले से बुक किए गए टिकट (Tickets) के यात्रियों के लिए किराया वापसी नहीं होगी। उन ट्रेनों के मामले में जहां किसी विशेष श्रेणी में फ्लेक्सी किराया लागू है और ऑक्यूपेंसी (occupancy) खराब है तो ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के उपाय के रूप में योजना को शुरू में वापस लेने का प्रावधान है। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना अवकाश या त्योहार स्पेशल के रूप में शुरू की गई विशेष ट्रेनों पर बिल्कुल लागू नहीं होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट