Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World Athletics Championships 2023: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड, नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी एथलिट को हराया

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड, नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी एथलिट को हराया

Neeraj Chopra got gold: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन 2023 में भारत की झोली में गोल्ड आया है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने गोल्ड मेडल (gold medal) जीता है। नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और भारत का 40 साल का इंतजार समाप्त हो गया। रविवार की देर रात बुडापेस्ट में आयोजित हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज के गोल्ड जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा है- प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता व जुनून न उन्हें सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आपको बधाई।

चैंपियनशिप में भारत को ओवरऑल तीसरा मेडल
इस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को ओवरऑल तीसरा मेडल मिला है। पिछले सीजन में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था। 2003 में महिला लांग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। नीरज ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। नीरज ने 2021 में टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। ओलिंपिक में 1900 से भारत शिरकत कर रहा है। हालांकि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में नीरज चोपड़ा से पहले कोई भी भारतीय मेडल नहीं जीता था। नीरज से पहले मिल्खा सिंह और पीटी उषा अलग-अलग ओलिंपिक में चौथे स्थान पर थे।

पाकिस्तान के नदीम ने दी चुनौती
इस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) का मुकाबला पाकिस्तानी एथलिट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) से हुआ। भारत ने ओलिंपिक में 120 साल में कभी इस चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीता था। नीरज चौपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे भारत समेत दुनिया भर के एथलिट बधाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान के नदीम ने दी चुनौती
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट