Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत ने लगातार 15वीं घरेलू सीरीज जीती, श्रीलंका को 238 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

बेंगलुरु। बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में मेहमान टीम 208 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत की जीत में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। दो विकेट अक्षर पटेल और 1 रवींद्र जडेजा के खाते में आया।

घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम की ये लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती हैं। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ भारत ने तीसरी बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले 1993/94 और 2017 में भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से धूल चटाई थी।

करुणारत्ने की कप्तानी पारी

एक छोर से भले ही विकेट गिर रहे हो, लेकिन दूसरे छोर पर श्रीलंका कप्तान दिमुथ करुणारत्ने डट कर खड़े रहे। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 166 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक पूरा किया। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ सके और जसप्रीत बुमराह की अंदर आती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

स्टेन से आगे निकले अश्विन

धनंजय डी सिल्वा (4) रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच शॉर्ट लेग पर हनुमा विहारी ने पकड़ा। डी सिल्वा को आउट करने के साथ ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन 439 विकेट लिए थे और अश्विन के 440 विकेट हो गए हैं। इसके बाद करुणारत्ने और निरोशन डिकवेला ने पांचवें विकेट के लिए 87 गेंदों पर 55 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने डिकवेला (12) को आउट कर तोड़ा। डिकवेला आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन अक्षर की स्पिन पर चकमा खा गए और विकेटकीपर पंत ने उन्हें स्टंप आउट किया। अक्षर ने इसके बाद चरिथ असलंका (5) को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।

अश्विन ने तोड़ी मेंडिस और दिमुथ की साझेदारी

लाहिरु थिरिमाने (0) के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका की पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 115 गेंदों पर 97 रन जोड़े। इस साझेदारी को आर अश्विन ने मेंडिस (54) को आउट कर तोड़ा। मेंडिस को ऋषभ पंत ने स्टंप आउट किया। विकेट गंवाने से पहले मेंडिस ने शानदार बैटिंग करते हुए केवल 57 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (1) को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

5 साल में पहली बार कोहली का टेस्ट एवरेज 50 के नीचे

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन विराट दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दोनों पारियों में नाकाम रहने के बाद कोहली का टेस्ट एवरेज भी 50 से नीचे आ गया है। कोहली ने अब 101 टेस्ट मैचों में 49.95 की एवरेज से 8,043 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से 40 टेस्ट में पहली बार कोहली का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गिरा है।

लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा दर्शक, पुलिस ने खदेड़ा

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चार दर्शक बायो बबल तोड़कर चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान में घुस गए और विराट कोहली के साथ सेल्फी ली। मैदान पर ऐसा नजारा था कि फैंस कोहली के साथ सेल्फी ले रहे थे और लगभग पांच मिनट तक पुलिस को कुछ पता नहीं चला। जब दो फैन्स ने सेल्फी ले ली, फिर पुलिस एक्शन में आई और दोनों को खदेड़ दिया। तभी एक और शख्स मैदान में घुसा। हालांकि, वह कोहली के साथ सेल्फी लेने में कामयाब नहीं हो सका। यह घटना दूसरे दिना का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले की है। जिस समय यह घटना घटी, उस वक्त श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। पुलिस ने दो फैन्स को तो आराम से दबोच लिया, लेकिन तीसरे को पकड़ने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। रोहित भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने फुलटाइम कप्तानी संभालते ही टी20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में आगाज क्लीनस्वीप के साथ किया है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट का कप्तान घोषित किया गया था। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की।रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि वह चोट के चलते इस दौरे पर नहीं जा पाए थे। फुलटाइम वनडे कप्तान के तौर पर रोहित की पहली सीरीज भी घरेलू मैदान पर ही थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट