Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधी अभ्यास में हिस्सा लेगा भारत, जानिए वजह

नई दिल्ली। दुनिया को आतंक की सौगात देने वाले मुल्क पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधी अभ्यास में शिरकत करने के लिए भारत पाकिस्तान जाएगा। भारत की और से तीन सदस्यीय टीम इस संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेगी।

नौशेरा में होगा अभ्यास

आतंकवाद निरोधी अभ्यास पाकिस्तान में नौशेरा जिले के पब्बी में किया जाएगा। इस संयुक्त अभ्यास को ‘पब्बी एंटी टेरर एक्सरसाइज 2021’ नाम दिया गया है और यह 3 अक्टूबर से शुरू होगा। यह अभ्यास शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के अंतर्गत किया जा रहा है और इसमें रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान के अलावा ईरान हिस्सा लेगा। इस मामले में भारत का कहना है कि इस अभ्यास में हिस्सा लेने से सीमापार आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को लेकर उसके रुख पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि इस अभ्यास में भारत की मौजूदगी मध्य एशिया में सुरक्षा संबंधी मसलों पर, खासतौर पर अफगानिस्तान को लेकर नई दिल्ली की अहमियत को दर्शाएगी।

पाक ने किया है आमंत्रित

गौरतलब है सीमापार आतंकवाद को लेकर भारत के पाकिस्तान के साथ रिश्ते काफी तल्ख है और दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई औपचारिक बातचीत भी नहीं हुई है। भारत लगातार पाकिस्तान के आतंकी राष्ट्र होने की बात कहता रहा है और अंतराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग करता रहा है। इस साल मार्च में ताशंकत में काउंसिल ऑफ RATS की बैठक के बाद इस संयुक्त अभ्यास की घोषणा हुई थी, जिसमें शामिल होने की पुष्टि करने वाला आखिरी देश भारत है। प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान ने भारत सहित सभी सदस्य देशों को संयुक्त अभ्यास के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि, इस अभ्यास में किसी भी देश के सैनिक शामिल नहीं होंगे। इस अभ्यास में भारत संभवतः नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरियट के अधिकारियों को भेजेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट