Mradhubhashi
Search
Close this search box.

India Vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में आज भारत और पाक का मुकाबला, इतने साल बाद भिड़ंत, विराट कोहली का टूट सकता है ये रिकॉर्ड

India Vs Pakistan Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 Today India Vs Pakistan Match: विश्व क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी India Vs Pakistan का आज एशिया कप 2023 में मुकाबला होगा। श्रीलंका के पल्लेकेले में चार साल बाद दोपहर 3 बजे दोनों टीमों में मैच शुरू होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम (India) का पाकिस्तानी (Pakistan) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाड़ियों से भिड़ंत होना है। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें 2019 विश्व कप में मैच खेली थीं। इस मैच में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 89 रनों से हरा दिया था। पिछले पांच वनडे मैचों में भारतीय टीम (India) 4-1 से आगे है।

दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा

एशिया कप 2023 के ग्रुप ए में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होना है। दोपहर 2:30 बजे टॉस हो जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉट स्टार पर होगा। पाकिस्तान टीम ने मैच से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। टीम इंडिया (India) आज टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेगी।

पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मो. रिजवान (विकेट कीपर), शादाब खान, आगा सलमान, मो. नवाज, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

India Vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में आज भारत और पाक का मुकाबला, इतने साल बाद भिड़ंत, विराट कोहली का टूट सकता है ये रिकॉर्ड

India Vs Pakistan: कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बाबर आजम

पाकिस्तानी खिलाड़ी एवं कप्तान बाबर आजम के लिए यह मैच बेहद खास है। मैच में बाबर छह रन बनाकर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 2 हजार रन बनाए हैं। इस आंकड़े से बाबर आजम सिर्फ 6 रन दूर हैं। बाबर का बेहतरीन प्रदर्शनी जारी है। एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ बाबर ने शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट