Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Asia Cup: वर्ल्ड कप से पहले ही India और Pakistan का होगा मुकाबला, 2 सितंबर को महासंग्राम

Asia Cup: वर्ल्ड कप से पहले ही India और Pakistan का होगा मुकाबला, 2 सितंबर को महासंग्राम

Asia Cup India और Pakistan match: वर्ल्ड कप मैच से पहले एशिया कप में India और Pakistan क्रिकेट टीम में मुकाबला होगा। दोनों टीमें 2 सितंबर को आमने-सामने होंगी। Pakistan क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फिर से ACC को ड्राफ्ट भेजा है। ओपनिंग मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को होना है। यह मैच मुल्तान में खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर में होगा। यह मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं। टीम इंडिया नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।

Asia Cup: वर्ल्ड कप से पहले ही India और Pakistan का होगा मुकाबला, 2 सितंबर को महासंग्राम
Asia Cup: वर्ल्ड कप से पहले ही India और Pakistan का होगा मुकाबला, 2 सितंबर को महासंग्राम

India और Pakistan 3 बार हो सकते हैं आमने-सामने

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का 3 बार मुकाबला हो सकता है। सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया तो दोनों टीमें 10 सितंबर को कैंडी में सुपर-4 स्टेज का मैच खेला जाएगा। अगर, दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज के भी टॉप पर रहीं तो 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा।

टूर्नामेंट के 4 मैच पाक और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे

पीसीबी के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने तय किया था कि एशिया कप हाईब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान तो श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे। एसीसी द्वारा एशिया कप के शिड्यूल में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट