Mradhubhashi
Search
Close this search box.

INDIA T20 WORLD CUP 2022: हार के बाद एक्शन में BCCI, बाहर हो सकते है सीनियर खिलाड़ी

नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली है। इंग्लैड की टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस हार के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब एक्शन में आ गई है। वहीं जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में काफी ज्यादा बदलाव किए जा सकते है।

जानकारी के अनुसार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आने वाले विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं हो सकते है। दोनों का ये आखिरी विश्व कप होगा। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और कोहली को भी 2024 में होने वाले टी-20 विश्व से बाहर किया जा सकता है। साथ ही इन सभी खिलाडियों के संन्यास का फैसला इनका अपना है।

हार्दिक पंड्या बन सकते है भारतीय टीम की कप्तान

इस विश्व कप में हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसका उन्हें भविष्य में फल भी मिल सकता है। जानकारी के अनुसार पंड्या को आने वाले दिनों में भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इस पर बीसीसीआई विचार कर रही है। यानी साफ है कि अगले टी20 और वनडे कप्तान हार्दिक हो सकते हैं।

सीनियर खिलाड़ी टेस्ट और वनडे खेलते दिखाई देंगे।

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई किसी से संन्यास लेने के लिए नहीं कहेगी। यह व्यक्तिगत फैसला होता है. मगर हां, यदि अगले टी20 वर्ल्ड कप 2023 तक की बात की जाए, तो तब तक ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी टेस्ट और वनडे खेलते दिखाई देंगे। यदि आप नहीं चाहते हैं, तो आपको संन्यास का ऐलान करने की जरूरत नहीं है. मगर आप अगले साल टी20 में कई सीनियर खिलाड़ियों के खेलते नहीं देखेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट