Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम ने 2023 में 11-12 जनवरी को इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया

मुंबई। महाकाल लोक को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। उज्जैन में इसी महीने से 5जी सेवा की शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि रिलायंस जिओ मध्यप्रदेश में 5जी टेलीकॉम सर्विस की शुरुआत उज्जैन में महाकाल लोक से करेगी। बता दें कि सीएम शिवराज इन दिनों मुंबई में हैं और 2023 में 11-12 जनवरी को इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने गए हैं। सीएम शिवराज ने इस दौरान रिलायंस जियो के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की और तय हुआ कि कंपनी अपनी 5जी सुविधाओं की शुरुआत महाकाल लोक से करेगी। इसका शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री करेंगे।

संचार के क्षेत्र में रिलायंस जियो मध्यप्रदेश में 50% से ज्यादा मार्केट शेयर पर काम कर रहा है। टेलीकम्युनिकेशन के अलावा केमिकल, कपड़े और हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन सहित फाइनेंशियल सर्विस इसमें भी रिलायंस के रिटेल स्टोर संचालित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को निवेशकों से पर चर्चा करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने से संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिंबायोटेक फार्मा लैब, पिरामल ग्रुप, बीपीसीएल सहित कई प्रमुख निवेशकों से बातचीत की। सीएम ने इन इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की प्रगति व विकास के लिए, रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने के लिए, मध्यप्रदेश की संभावनाओं का संपूर्ण दोहन करने के लिए मैं आपको आमंत्रित कर रहा हूं। आइए, मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए। मध्यप्रदेश में शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर है। 3 लाख किमी सड़कें हमने बनाई हैं। सिंचाई क्षमता साढ़े सात लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो गई है, इसे 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्य है।

उज्जैन के बाद इंदौर-भोपाल की बारी

सीएम शिवराज ने बताया कि उज्जैन के बाद 5जी सेवाओं की शुरुआत इंदौर, भोपाल सहित अन्य नगरों में होगी। इसके साथ ही खजुराहो, भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों में जिओ 5जी सर्विस के फ्री वाइ फाई जोन स्थापित करेगी। इसके लिए भी रिलायंस जियो से चर्चा पूरी हो चुकी है। इस सुविधा का लाभ प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

अभी इन शहरों में मिल रही 5जी सर्विस

जियो ने अपनी 5जी सर्विस शुरुआत में चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में लॉन्च की थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद इसका विस्तार दो अन्य शहरों में किया गया। आप चेन्नई में भी जियो 5जी सर्विस यूज कर सकेंगे। वहीं राजस्थान के नाथद्वारा में कंपनी ने 5जी पर बेस्ड वाई-फाई सर्विस लॉन्च की है।

बेंगलुरु और हैदराबाद में लॉन्च हुआ ट्रू 5जी

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी सेवाओं के सफल बीटा-लॉन्च के बाद रिलायंस जियो ने गुरुवार को बेंगलुरु और हैदराबाद में भी ट्रू 5जी लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही शहर भारत के साइबर और डिजिटल हब माने जाते हैं।

550 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा मप्र

मुख्यमंत्री ने वादा किया कि मध्यप्रदेश को 2026 तक 550 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाया जाएगा। सीएम ने इन्वेस्टर्स से कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में अनंत संभावनाएं हैं। रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। आईटी सेक्टर में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारी नीतियां ऐसी हैं कि लोग खिंचे चले आते हैं। मध्यप्रदेश पावर सरप्लस स्टेट है। हम पानी से भी बिजली बनाते हैं और पानी पर भी बिजली बनाते हैं। ओंकारेश्वर बांध में हम सोलर पैनल बिछाकर 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाले हैं। ओंकारेश्वर डैम में सोलर पैनल बिछाकर हम 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाले हैं। हमारे पास उद्योगों के लिए पावर की कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट