Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत ने तीसरी स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की, एक साथ 8 मिसाइल दागने में सक्षम

नई दिल्ली। भारत ने विशाखापत्तनम में अपनी तीसरी अरिहंत कटेगरी की परमाणु संचालित पनडुब्बी लॉन्च कर दी है। इसे गोपनीय तरीके से विशाखापत्तनम स्थित गोपनीय शिप बिल्डिंग सेंटर से लॉन्‍च किया गया है। यह रिपोर्ट ब्रिटेन की पत्रिका जेन्स डिफेंस वीकली ने दी है।

तीसरी परमाणु पनडुब्बी

भारत ने पहले पनडुब्बी बैलिस्टिक परमाणु पनडुब्बी (एसएसबीएन) आईएनएस अरिहंत को 2016 में कमीशन किया था। दूसरे अरिहंत को 2014 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। इसे अब तक भारतीय नौसेना बेड़े में नहीं शामिल किया गया है। अरिहंत कटेगरी की सबमरीन रूस की मदद से बनाई जा रही है। जेन्स डिफेंस वीकली के मुताबिक नई नाव जिसे एस4 कहा जाता है, आईएनएस अरिहंत से थोड़ी बड़ी है और अपने साथ कम से कम 8 एस-4 बैलिस्टिक मिसाइल ले जा सकती है।

एक साथ 8 मिसाइल से स्ट्राइक किया जा सकेगा

रिपोर्ट के मुताबिक एस 4 पनडुब्बी बैलिस्टिक परमाणु पनडुब्बी को 23 नवंबर को लॉन्च किया गया था। लॉन्च करने के बाद इसे फिटिंग-आउट के पास रिलोकेट किया गया था, जिस पर मौजूदा वक्त में आईएनएस अरिघाट का था। बता दें कि अरिघाट इस तरह का दूसरा न्यूक्लियर आर्म्ड मिसाइल सबमरीन था। अरिघाट को नवंबर 2014 में लॉन्च किया गया था और कमीशन होने के इंतजार में है। रिपोर्टर्स के मुताबिक कोविड महामारी के कारण इसे कमीशन किए जाने में देरी हुई है।

7000 टन है भार

सैटेलाइट इमेजरी ने इस बात की पुष्टि की है कि 7000 टन वाला एसएसबीएन सामान्य से थोड़ा बड़ा था। इसमें 6000 टन वाले आईएनएस अरिहंत के लिए 111.6 की तुलना में 125.4 की लोड वॉटर लाइन माप थी। रिपोर्ट के मुताबिक इससे एस4 एसएसबीएन 8- 3500 किलोमीटर रेंज के मिसाइल या 24 750 किलोमीटर रेंज के मिसाइल से स्ट्राइक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट