Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भिवानी में पहाड़ दरकने से 20 से 25 लोगों के दबने की आशंका, 3 शव बरामद

भिवानी: हरियाणा के भिवानी शहर में पहाड़ दरकने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। खुदाई के काम में लगी हुई करोड़ों रुपए मूल्य की कई मशीनें भी बड़ी-बड़ी चट्टानों में दब गई।

मृतकों में ज्यादातर मजदूर

नए साल के पहले दिन भिवानी में खनन के दौरान हुए इस हादसे से कई जिंदगियों को लील लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मीडिया के घटनास्थल पर जाने पर पाबंदी लगा दी है। मरने वालों में ज्यादातर छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मजदूर हैं। चट्टानों के मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी पता नहीं चली है।

ब्लास्ट से दुर्घटना की आशंका

बताया जा रहा कि दुर्घटनास्थल पर खनन शुक्रवार 31 दिसंबर को ही शुरू हुआ था। गौरतलब है खदानों की वजह से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन माना जा रहा है कि इलाके में भवन निर्माण सामग्री की कमी को देखते हुए इस कमी को दूर करने के लिए खदान में कोई बड़ा ब्लास्ट किया गया होगा, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। भिवानी के इस इलाके में बड़े पैमाने पर पहाड़ों के खनन का कार्य होता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट