Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत में तीसरी लहर का खतरा बरकरार, ये हो सकती है वजह

Delta Plus: देश को धीरे-धीरे दूसरी लहर से निजात मिल रही है, लेकिन इसके साथ ही देश पर तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट्स को लेकर दुनियाभर में चिंता बढ़ रही है। भारत और अमेरिका के विशेषज्ञों ने नए वैरिएंट्स को लेकर चेतावनी जारी की हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट भारत में तीसरी लहर की वजह बन सकता है।

खतरे की आहट

दुनिया के मशहूर महामारी विशेषज्ञ एंथनी फौची ने कहा है कि कोरोना संक्रमण खत्म करने की कोशिशों पर डेल्टा वैरिएंट सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मूल वैरिएंट की तुलना में डेल्टा वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है। इससे बीमारी की गंभीरता भी काफी बढ़ जाती है। विशेषज्ञ फौची ने कहा कि फाइजर समेत जिन कंपनियों की वैक्सीन अमेरिका में लगाई जा रही हैं, वे कोरोना के नए वैरिएंट पर काफी कारगर हैं।

वैक्सीनेशन पर जोर

फौची ने तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि वैक्सीनेशन का टार्गेट जल्द पूरा करना चाहिए। मेरिकी सरकार के सीनियर एडवाइजर जेफरे जेंट्स ने कहा कि 4 जुलाई तक 70 फीसद युवा आबादी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इसमें अब देरी हो सकती है। भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट