////

बेटे की टीचर से प्यार करने वाले डॉक्टर के पुत्र की रहस्यमयी मौत, पिता ने पुलिस को इत्तला किए बगैर किया अंतिम संस्कार

गांववालों ने कहा कि पिता ने हत्या की है।

इन्दौर: पिछले दिनों अपने बेटे को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर से शादी करने जा रहे झोलाछाप डॉक्टर के बेटे की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता का कहना है कि बेटे ने खुदकुशी की है, जबकि पुलिस और गांव वाले बेटे की मौत पर सवाल उठा रहे हैं।

डॉक्टर पिता बदल रहा है बयान

बेटे की ट्यूटर से दूसरी शादी रचाने में असफल रहे डॉ. जितेंद्र कुमार पंडोरिया के बेटे यशवंत की मौत हो गई है। यशवंत की मौत खुड़ैल थाना छेत्र के कंपेल ग्राम में हुई। पिता का कहना है कि बेटे यशवंत ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह कि डॉ. जितेंद्र ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। देर शाम पुलिस को गांववालों ने सूचना दी तो पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस की पूछताछ में डॉ. जितेंद्र बार-बार अपने बयान बदल रहा है। कभी खुदकुशी की तो कभी हार्टअटैक से मौत की बात कह रहा है।

पिता से विवाद की बात आई सामने

पुलिस सच उगलवाने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है लेकिन प्रारंभिक जांच में कारण खुदकुशी ही सामने आ रहा है। यशवंत की लाश उसके फार्म हाऊस में क्लिनिक पर पाई गई। पता चला है कि दिन में यशवंत फार्म हॉउस में अकेला था। सूचना मिलने पर बाद में पुलिस मुक्तिधाम पहुंची और वहां से सूराग तलाशे गए। यशवंत अपनी ट्यूटर से पिता के प्रेम प्रसंग को लेकर काफी परेशान था और हाल ही में उसका इस बात को लेकर अपने पिता से विवाद भी हुआ था। इसके बाद सोमवार दोपहर को फिर से उसका पिता से विवाद हुआ और यशवंत ने खुद को गोली मार ली। इस दौरान पिता भी फार्म हॉउस पर मौजूद थे।