Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs SL: लाइव मैच में कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन, पकड़े पैर; सूर्या से खिंचवाई फोटो

India vs Sri Lanka Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 317 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की जीत में विराट कोहली और शुभमन गिल का अहम योगदान रहा. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक जड़े. कोहली ने नाबाद 166 रन बनाए. भारत की जीत के बाद मैदान पर एक दिलचस्प वाकया हुआ. कोहली का एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मैदान पर पहुंच गया और उनके पैर छू लिए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने जो किया, उससे फैंस बहुत खुश हुए।

बतादें कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया की तरफ से कोई मैच जिताए हैं. फैंस में उनकी दीवानगी देखते ही बनती है. क्रिकेट फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही कुछ श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में देखने को मिला. जब एक श्रीलंका की पारी के दौरान एक फैन कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस गया. इस फैन ने विराट कोहली के पैर छुए. फिर सूर्यकुमार यादव ने फैन के मोबाइल पर कोहली के साथ फोटो खींची. बाद में सिक्योरिटी गार्ड इस फैन को ग्राउंड से बाहर ले गए।

King Kohli Is Back Internet Celebrates As Virat Kohli Hits 2nd Century Of  2023 Against Sri Lanka Check Social Media Reactions | Virat Kohli Century:  विराट के 46वें वनडे शतक पर झूमा

कोहली ने खेली विस्फोटक पारी

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. उन्होंने 110 गेंदों में 166 रन बनाए, जिसमें 8 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही.

सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Third T20 India clean sweep in the series Beat New Zealand by 73 runs HTZS  | तीसरा टी-20ः भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप; न्यूजीलैंड को 73 रनों से  दी शिकस्त |

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. भारत ने श्रीलंका ने खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने 317 रनों से जीत दर्ज की. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत के युवा प्लेयर्स ने बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया है. शुभमन गिल, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट