Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिहारी लडके ने YouTube की कमाई से खरीदी 50 लाख की Audi कार !

महामारी की वजह से जब 2020 में भारत में लॉकडाउन लगाया गया तो इसकी वजह से कई लोगों के रोजगार खत्म हो गए, लेकिन इसी समय में कुछ युवाओं ने नए रास्ते तलाशने की कोशिश की और उन्हें सफलता भी मिली. ऐसे ही एक युवा का नाम है हर्ष राजपूत.

हर्ष राजपूत का बिहार के औरंगाबाद के जसोइया गांव के रहने वाले हैं.27 साल के हर्ष राजपूत YouTube पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं.उनका कहना है कि YouTube Adsense से वे एक महीने में 8 लाख रुपये तक कमा चुके हैं. इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन से वे अतिरिक्त कमाई करते हैं. जून 2022 से अक्टूबर 2022 तक हर्ष ने Adsense से हर महीने औसतन साढ़े चार लाख रुपये की कमाई की.

हर्ष के पिता बिहार पुलिस में होमगार्ड रहे हैं और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के ड्राइवर के तौर पर काम किया है. वहीं, हर्ष खुद को एक ट्रेंड एक्टर बताते हैं. हर्ष ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में थिएटर किया और फिर धक्के खाने मुंबई पहुंच गए.

इसी दौरान कोरोना आ गया और उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ा. लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. अपने वीडियोज में वे रिपोर्टर की भूमिका में होते हैं और ताजातरीन मुद्दों के इर्द-गिर्द कॉमेडी करते हैं.

हर्ष राजपूत उनके वीडियो में Bad Words का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से उन्हें चेतावनी देनी होती है कि कुछ लोगों को वीडियो पसंद नहीं आ सकता है. हालांकि, हर्ष राजपूत के चैनल पर 33 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.उनके सबसे पॉपुलर वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया है जो कि 10 मिनट का कॉमेडी है. उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसी एक्टिंग होती है कि कुछ लोगों को घटना के सच होने का धोखा हो जाता है, खासकर तब जब वीडियो का एक हिस्सा वायरल हो जाता है.

हर्ष राजपुर कहते हैं कि यूट्यूब की वजह से उनकी कई ऐसी ‘जरूरतें’ पूरी हुईं जो पहले पूरे नहीं हो सकते थे, जैसे एप्पल की घड़ी खरीदनी हो या फिर होंडा सिटी कार से चलना. हाल ही में हर्ष ने करीब 50 लाख रुपये कीमत की ऑडी A4 कार भी खरीदी है. उन्होंने बताया कि उनके घर की नीलामी होने वाली थी क्योंकि लोन नहीं चुकाया जा सका था. यूट्यूब की कमाई की वजह से वे अपने घर को नीलाम होने से भी बचा सके.

यूट्यूब से पैसा कमाना कोई आम बात नहीं है जिस तरीके से हर्ष ने कम समय में यूट्यूब पर अपना बड़ा नाम किया है और पैसा कमाया है वो छोटे यूट्यूबर्स के लिए काफी प्रेरणा दायक है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट