Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। दोपहर ढाई बजे से शुरू होने वाला यह डे-नाइट टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में होगा। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।

इंग्लैंड बनाएगा अनोखा रिकॉर्ड

इस मैच के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली 3 तरह की गेंदों SG, कूकाबुरा और ड्यूक से डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। मोटेरा में विराट कोहली के पास घर में सबसे सफल कप्तान बनने का अवसर होगा। इससे पहले उन्होंने और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों ने भारत में 21-21 टेस्ट फतह किए हैं।

विराट बना सकते हैं रिकॉर्ड

इस मैच के जीतने के साथ ही विराट घरेलू मैदानों पर जीत के स्टीव वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। घरेलू मैदान पर विराट के नाम 29 टेस्ट में 22 जीत दर्ज है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी इस मैच के साथ सबसे सफल कप्तान बनने की फेअरिस्त में शामिल होने वाले हैं। 47 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं और उनको अभी तक 26 टेस्ट में जीत मिली। इससे पहले यह रिकॉर्ड माइकल वॉन के नाम था। वॉन ने 51 में से 26 टेस्ट में जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट