Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश में ये कैसी कर्ज माफ़ी, कबाड़ की दुकान में ढ़ेर लगे मिले योजना के प्रमाण पत्र

कबाड़ी की दुकान में मिले किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र

उज्जैन। उज्जैन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र हजारों की संख्या में कबाड़ी की दुकान में पड़े मिले हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचाना शुरू कर दिया है। शिवसागर स्थित राजीव भवन से लेकर भोपाल तक फोन को घूमाया गया, इस प्रकार की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद कांग्रेस नेता सुरेंद्र मरमट ने जांच और कार्रवाई की मांग की है।

इतनी बड़ी लापरवाही कैसे

उज्जैन में हजारों की संख्या में जो जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र किसानों में वितरित किए जाने थे, वे कब कितने और किसको किए गए इसके आंकड़े भले ही सार्वजनिक नहीं किए गए हो और भाजपा भी इस मामले में कांग्रेस को समय-समय पर घेर चुकी है कि फसल ऋण माफ नहीं हुआ। ऐसे में हजारों की संख्या में प्रमाण पत्र कबाड़ी की दुकान में मिलने से सनसनी फैल गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम और फोटो जय किसान फसल ऋण योजना के प्रमाण पत्र पर चस्पा दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में कांग्रेसियों का गुस्सा और भी चरम पर देखने को मिल रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट