Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ में हुई जनसुनवाई में 25 आवेदन हुए प्राप्त संबंधित जिला अधिकारी रहे उपस्थित

झाबुआ। अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त किये गए। इस संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो का निराकरण 7 दिवस मे किये जावे। इन आवदेन पत्रो की समीक्षा प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली टी.एल. की बैठक मे भी की जावेगी। जनसुनवाई के आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए थे। मंगलवार को जनसुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त किए गए।

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन जिसमें प्रार्थी श्रीमती सावित्री पति राकेश डामोर निवासी गा्रम खाटापानी पिटोल द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति बाबद् के संबंध में था। श्री रूमा मेडा शा.क.महा.झाबुआ द्वारा छात्रवृत्ति एवं आवास राशि के भुगतान करने के संबंध में है। आवेदक फ्रांसिस पिता बर्नाड रावत मेघनगर द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें विपक्षी मेरी पत्नी व उनके माता-पिता के विरूद्ध कार्यवाही कर मेरी पत्नी व पुत्र को सुपुर्द करवाया जाए। श्रीमती धापुडी मुणिया पति कालूसिंह मुणिया ग्राम आमलीपाडा द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें महिला बाल विकास सहायिका पद के लिए आवेदन किया था किन्तु अन्य को जाईन करवा दिया गया है प्रकरण की जांच की जाए।

कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई में जिला अधिकारी वर्चुअल रूप से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहते हैं। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश हैं कि इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट