Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संसदीय राजभाषा समिति की बैठक में बोले- स्थानीय भाषा वाले राज्यों के लोग अंग्रेजी में नहीं, हिंदी में बात करें

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान में कहा कि हिंदी की स्वीकार्यता स्थानीय भाषाओं की नहीं, बल्कि अंग्रेजी के विकल्प के रूप में होनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, शाह ने संसदीय राजभाषा समिति की 37वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय किया है कि सरकार चलाने का माध्यम राजभाषा है और यह निश्चित तौर पर हिंदी के महत्व को बढ़ाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री ने नौंवीं कक्षा तक हिंदी का शुरुआती ज्ञान देने की जरूरत पर भी जोर दिया।

बता दें कि अमित शाह राजभाषा समिति के प्रमुख हैं जबकि बीजू जनता दल के बी महताब इसके उप प्रमुख हैं। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि, अब राजभाषा को देश की एकता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का समय आ गया है। जब राज्यों के लोग दूसरी भाषा में एक-दूसरे से बात करें तो यह भारत की भाषा होनी चाहिए।

हिंदी में तैयार होता है कैबिनेट का 70 फीसदी हिस्सा

अमित शाह ने सदस्यों को बताया कि कैबिनेट का 70 फीसदी एजेंडा अब हिंदी में तैयार होता है। शाह ने कहा कि, पूर्वोत्तर के आठ राज्यों ने 22,000 हिंदी शिक्षकों को भर्ती किया है और इस इलाके के नौ आदिवासी समुदायों ने अपनी बोलियों की लिपी देवनागरी में बदलने पर सहमति जताई है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, पूर्वोत्तर के आठों राज्य 10वीं कक्षा तक हिंदी को अनिवार्य बनाने पर भी राजी हुए हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक, पूर्वोत्तर के आठों राज्य 10वीं कक्षा तक हिंदी को अनिवार्य बनाने पर भी राजी हुए हैं। बता दें कि 2019 में हिंदी दिवस पर अमित शाह ने कहा हिंदी की वकालत की थी। उन्होंने ‘एक देश, एक भाषा’ का विचार देते हुए कहा था कि भारत में बहुत भाषाएं बोली जाती हैं और हर भाषा की अपनी अहमियत है, लेकिन पूरे देश के लिए एक भाषा होना बहुत जरूरी है, जो दुनिया के लिए देश की पहचान बन सके।

हिंदी शब्दकोश की समीक्षा के बाद दोबारा प्रकाशित करने का सुझाव

अमित शाह ने कहा कि, जब तक अन्य भाषाओं से शब्दों को लेकर हिंदी को सर्वग्राही नहीं बनाया जाएगा, तब तक इसका प्रचार प्रसार नहीं हो पाएगा। गृह मंत्री ने हिंदी शब्दकोश की समीक्षा कर इसे दोबारा प्रकाशित करने का सुझाव भी दिया है। उन्होंने समिति की रिपोर्ट के 11वें खंड को राष्ट्रपति के पास आम सहमति से भेजने को मंजूरी दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट