Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले मे, 29 लोगों को बनाया आरोपी

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले मे, 29 लोगों को बनाया आरोपी

इंदौर कलेक्टर कार्यालय के लेखा शाखा के बाबू मिलाप चौहान के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामले में पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ किया नामजद धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज भ्रष्टाचार कर 5 करोड़ अधिक की राशि का किया था गबन।

दरअसल इंदौर के रावजी बाजार थाना पुलिस ने जिला प्रशासन अपर कलेक्टर की शिकायत पर बाबू मिलाप चोहान के साथ ही 29 लोगों के खिलाफ ममाले में एफआईआर दर्ज की है इनमें मिलाप चौहान के अलावा एक अन्य बाबू रणजीत करोडे और चपरासी अमित निंबालकर का नाम भी शामिल है। इन सभी के खिलाफ धारा 120 बी, 420 ,467 468 व धारा 409 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। घोटाले के मामले में वर्ष 2020 से वर्ष 2023 तक सभी ट्रांजैक्शन मिलाप चौहान व उनके इन साथियों द्वारा किए गए हैं। जहाँ लेखा विभाग के बाबू मिलाप और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर किसानों के फसल नुकसानी जैसे मुआवजे की रकम तक अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे। जहां कलेक्टर ने जांच करके कोई शासन की 5.65 करोड़ के फर्जीवाड़े की जानकारी मिली 29 नामजद आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में अकेले मिलाप चौहान ने 3.67 करोड़ की राशि अपने खाते में ली है, जबकि उसने अपनी महिला दोस्त के खाते में 1.55 करोड़ की राशि भेजी थी। इसके अलावा रंजीत करोडे के पास 55 लाख की राशि ट्रांसफर की गई थी। कुल 33 खातों में यह राशि अलग-अलग माध्यम से ट्रांसफर की गई थी।

जिला प्रशासन पुलिस विभाग संयुक्त कार्रवाई

बताया जा रहा है कि आरोपी मिलाप चौहान ने अपने इन दोनों दोस्तों के साथ उनके अन्य दो दोस्त और उनके पत्नियों के नाम के खातों में भी रुपए डालकर फिर उनसे वापस ले लिए थे। यानी, यह चेन काफी लंबी बन सकती है। इसलिए पुलिस ने 29 को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ भी मुकदमा कायम किया है। जांच में अन्य के नाम सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट