Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर मे पुलिस ने 22 लाख की चोरी का 22 घंटो मे किया खुलासा, फरियादी ने पुलिस को 50 हजार दे कर किया सम्मानित

इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले लोहा व्यापारी के घर कुछ घंटों पहले लाखों रुपए के सोना चांदी सहित नगदी चोर लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। उन बदमाशों को पकड़ कर चोरी हुआ माशूका सहित गिरफ्तार किया गया है फरियादी ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए ₹50000 का सप्रेम चेक भी भेंट किया है

बतादें कि लोहा व्यापारी बुरहानुद्दीन के घर रविवार रात को चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर से लगभग 22 लाख का सोना लेकर फरार हो गए थे पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने कबूला कि वह नशे के आदी हैं और इसी कारण से वह क्षेत्र में घूम रहे थे और उन्हें जब यह इंसान वाला घर मिला तो उन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

फरियादी का कहना है कि वह निजी काम से बाहर गया हुआ था पूरे परिवार के साथ जब वह घर लौटा तो उसके यहां पर चोरी की वारदात हो गई थी और स्वयं के घर का सोना और अपने ही साडू भाई के घर का सोना भी घर ही में रखा हुआ था वह भी चोर चुराकर ले गए। इस जिससे वह काफी हताश हो गए थे। लेकिन पुलिस ने जिस तरह से तत्परता से कार्रवाई की है उससे पुलिस ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया की पुलिस से चोर दूर नहीं है, और इस कारण से पुलिस को धन्यवाद देता हूं और खुश होकर ₹50000 का चेक सप्रेम भेंट करता हूं पुलिस की सारणी कार्रवाई को लेकर लोहा व्यापारी ने सभी पुलिस विभाग के पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट