Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम के रानीगांव में स्वर्गीय महेंद्रसिंह कालूखेड़ा उद्यान का शिलान्यास

रतलाम। रतलाम जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने रविवार को जिले के कालूखेड़ा पहुंचकर स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही स्थानीय बस स्टैंड पर स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, विधायक श्री दिलीप मकवाना, चेयरमैन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान तथा मध्यप्रदेश योग आयोग उपाध्यक्ष श्री भरत बेरागी, स्वामी श्री कृष्णानंदजी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा तथा श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री कान्हसिंह चौहान, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री जितेंद्र गहलोत, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, जनपद की सीईओ सुश्री अल्फिया खान आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने स्वर्गीय श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा के व्यक्तित्व, कृतित्व का स्मरण किया। उन्हें सहज, सरल व्यक्तित्व का धनी बताया। उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। विधायक श्री राजेंद्र पांडेय, श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, श्री भरत बेरागी, स्वामी श्री कृष्णानंदजी, श्री के.के. सिंह ने भी अपने उद्बोधन में स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रभारी मंत्री द्वारा कालूखेड़ा में स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।

प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया द्वारा कालूखेड़ा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम रानीगांव में स्वर्गीय श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा की स्मृति में बनाए जा रहे 14 लाख रुपए की लागत के उद्यान निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर रानीगांव में विधायक श्री दिलीप मकवाना, चेयरमैन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान तथा मध्यप्रदेश योग आयोग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री के.के. सिंह, श्री कान्हसिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, जनपद अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चांदनी रितेश जैन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए उनके कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। सड़कों के निर्माण के लिए सशक्त रूप से कार्य किया जाएगा। विद्युत समस्या का भी हल करा दिया जाएगा। उन्होंने उद्यान में ओपन जिम तथा अन्य कार्य करने के लिए भी कहा कार्यक्रम में श्री भरत बैरागी तथा श्री के.के. सिंह कालूखेडा ने भी स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के व्यक्तित्व का स्मरण किया। प्रभारी मंत्री द्वारा वृक्षारोपण किया गया अपने भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया तथा विधायकगणों द्वारा कालूखेड़ा कृषि विज्ञान केंद्र परिसर एवं रानीगांव में वृक्षारोपण भी किया गया।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट