Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर, तबाही की तस्वीरें आईं सामने

अशोकनगर। 3 दिनों से आसमान से अमृत बनकर बरस रहे पानी ने बीती रात ओला बनकर आफत का रूप ले लिया। अशोकनगर में हुई ओलावृष्टि ने किसानों को बर्बाद कर के रख दिया है। आधा सैंकड़ा से अधिक गांवो में गिरे अलग- अलग बड़े आकार के ओलो से फसलों को भारी क्षति हुई है।

10 मिनट तक जमकर ओले गिरे

अशोकनगर सहित आसपास के इलाकाें में शनिवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शाढ़ौरा क्षेत्र सहित कई गांव में करीब 10 मिनट तक जमकर ओले गिरे। ओलाें के कारण खेत पर खड़ी फसल नष्ट हो गई। रात के समय हुई इस ओलावृष्टि से सिर्फ नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा था, तो वहीं सुबह के समय से ही तबाही की तस्वीरें सामने आने लगीं।

गांवों से अब तस्वीरें सामने आने लगी हैं

खेतो में अथक मेहनत के बाद अच्छी फसल की आस लगाए बैठे किसानों की उम्मीदों पर 10 से 15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया। अशोकनगर तहसील के अलग अलग गांवों से अब तस्वीरें सामने आने लगी हैं। छापाराई, नारायणपुर, पिपनवदा नंदनाई, माधोपुर,खिरिया महू, रिजौदा, कोलुआ गांवो से किसानों ने बर्बाद हुई फसल की दास्तान सुनाई। ग्रामीणों की माने तो कई जगह 50 ग्राम से भी बड़े आकार के ओले गिरे हैं, जिससे फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है।

सुबह से ही किसान खेतो में पहुंचने लगे हैं और प्रशासनिक अमले का इंतजार कर रहे हैं। ताकि शासन द्वारा मुआवजा राशि मिल सके।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट