Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीन लगवाने के बाद दर्द से छटपटा उठी छात्रा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

उज्जैन। शहर में एक बार फिर वैक्सीन लगाने के बाद छात्रा की तबियत खराब होने का मामला सामने आया है। नागझिरी निवासी छात्रा की वैक्सीनेशन के बाद तबीयत बिगड़ गई। छत्रा को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

अचानक सीने में दर्द होने लगा

उज्जैन में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है । कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा गरिमा ने सुबह स्कूल में वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीन लगने के बाद अचानक सीने में दर्द होने लगा। परिजनों को सूचना दी गई और छात्रा को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया।

यहां हालत में सुधार नहीं होने के बाद चैरिटेबल चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती किया गया। तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे छात्रा दर्द से छटपटा रही है। अभी छात्रा की हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि छात्रा ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को लग रही वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन लगवाई है।

छात्रा के परिजन कुछ भी कहने से बच रहे है

उज्जैन में यह दूसरा मामला है जब वैक्सीनेशन के बाद छात्रा की तबियत बिगड़ी है। पुरे मामले में छात्रा के परिजन कुछ भी कहने से बच रहे है।  इसके पहले तराना निवासी छात्रा की तबियत बिगड़ी थी और मौत हो गई । हालांकि मामला संदिग्ध है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार किया जा रहा है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट