Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इमरान खान की कुर्सी जाना पक्का, सरकार के ही सहयोगी दल खिलाफ करेंगे वोट!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है, विपक्षी दलों का दावा है कि जल्द ही वे पीएम के पद से बेदखल होंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता का दावा है कि सहयोगी दल ही जल्द इमरान का साथ छोड़ने वाले हैं।

सहयोगी दलों के 23 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष का साथ दे सकते हैं। हाल ही के दिनों में विपक्षी पार्टियों ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विपक्षी नेताओं ने पाकिस्तान के डॉन अखबार को बताया कि सत्तारूढ़ पीटीआई सरकार के सहयोगियों के साथ विपक्षी दलों की बातचीत अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में इमरान खान की सरकार कुछ ही दिनों में टूटने वाली है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार सहयोगी दलों ने पहले ही फैसला कर लिया है कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़ देंगे।

बताते चलें कि इस सप्ताह की शुरूआत में, पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। नेताओं ने आरोप लगाया कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है। इसलिए इमरान खान को सरकार में बने रहने का अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट