Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IG Yogesh Deshmukh: आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

इंदौर। आईजी योगेश देशमुख ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें इंदौर आईजी ने थानों और कार्यालयों में मिली अनियमितताओं को लेकर चर्चा की। आईजी इंदौर ने सख्त लहजे में सभी अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए है।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान इंदौर आईजी का सख्त रुख देखने को मिल रहा है। बुधवार को थाने के निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर आईजी ने 2 थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया था, इस दौरान थानों पर कई अनियमितताएं व्यवस्थाएं भी सामने आई थी जिनको लेकर थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई थी वार्षिक निरीक्षण के दौरान गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर दिशा निर्देश जारी किये। इंदौर आईजी योगेश देशमुख के अनुसार बड़ी संस्था होने के साथ ही पुलिस विभाग में कई खामियां है जिनमें सुधार की आवश्कता जरूरी है।

आईजी द्वारा लगातार किए जा रहे औचक निरीक्षण के चलते अधिकारियों से लेकर थाना स्तर तक हड़कंप मचा हुआ है। आईजी द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखते हुए विभिन्न थानों के थाना प्रभारी अपने थानों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। आईजी के औचक निरीक्षण को देखते हुए फाइलों से लेकर साफ-सफाई तक का खास ख्याल रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट