Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेटे का शव देने के लिए अस्पताल ने मांगी रिश्वत, गली-गली भीख मांगते दिखे माता-पिता

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि आज के समय में भी हमारा सरकारी तंत्र इतना लापरवाह और गैमजिम्मेदार है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर समस्तीपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको बेबस मां-बाप भीख मांगते हुए दिखाई देंगे, लेकिन भीख मांगने की वजह जान आपका भी खून खौल उठेगा।

बिहार के समस्तीपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। मंगलवार को यहां के सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद बेटे का शव देने के लिए गरीब मां-बाप से 50 हजार रुपए मांगे गए। परिवार के पास इतनी राशि नहीं थी। पैसे की जुगाड़ के लिए वे अपने गांव लौट आए। इसके बाद, वे गांव में आंचल फैलाकर भीख मांगते देखे गए। लोगों के घर जाते और अपनी मजबूरी बताकर मदद की अपील करते। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। जो वायरल हो गया।

दरअसल, यह रकम अस्पताल के कर्मचारी ने मांगी थी। मामला अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचा तो आनन-फानन में शव पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ। उधर, गांववालों का कहना था कि परिवार इतना गरीब है कि बेटे का अंतिम संस्कार तक नहीं कर सकता था, ऐसे में मोहल्ले के कुछ लोगों ने मदद की।

बतादें कि ताजपुर थाना के आहार गांव के महेश ठाकुर का 25 साल का बेटा संजीव ठाकुर 25 मई से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की।। 7 जून को उन्हें जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद वो मुसरीघरारी थाना पहुंचे। थाने से जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मां-बाप दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे। पहले तो पोस्टमॉर्टम करने वाले ने शव दिखाने में आनाकानी की। बाद में गुहार लगाने के बाद उसने शव दिखाया, जिसकी पहचान मां-बाप ने अपने बेटे संजीव ठाकुर के रूप में की। जब पिता ने शव की मांग की तब कर्मचारी ने 50 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर शव देने से इनकार कर दिया।

इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. एस.के चौधरी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब वीडियो सामने आया तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में शव पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद परिवार ने अंतिम संस्कार किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट