Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने किया शिवाजी कोविड ट्रॉफी का शुभारंभ

भोपाल। शिवाजी कोविड ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत माता के सच्चे वीर सपूत ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर उनके श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने अंकुर खेल मैदान पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी अपने हाथों में बल्ला थाम कर खूब चौके छक्के लगाए।

शिवाजी कोविड ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक डॉ विपिन तिवारी और इंजीनियर संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र के युवाओं की प्रतिभा को सही दिशा व दशा गढ़ने के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिदिन टेनिस बॉल से 6 ओवरों के मैच आयोजित हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 31 हजार रुपये प्रथम पुरस्कार और 21 हजार रुपये द्वितीय पुरुस्कार दिया जाएगा।

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इस मौके पर मैदान में उतारकर अपना भी भाग्य आजमाया उन्होंने कुछ देर सियासी मैदान से हटकर क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ चौके और छक्के लगाए। इस मौके पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिससे तनाव दूर होता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट से मन मे खेल भाव अंदर आता है। चाहे कोई हारे या जीते हर परिस्थिति के बीच खेलते रहे।

मालूम हो कि राजधानी भोपाल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया जा रहा है और लगातार हो रहे मैचों में प्रतिदिन अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट