Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में ट्रक यूनियंस के बीच हुआ विवाद ऐसे सुलझा

अशोकनगर। शहर में शुक्रवार को गेहूं का रेक उठाने के मुद्दे पर नेशनल एवं लोकल ट्रांसपोर्ट यूनियन के बीच विवाद हो गया। लोकल यूनियन का कहना था कि नेशनल यूनियन को देशभर में काम मिलता है जबकि हमें केवल लोकल का काम मिलता है।

लोकल यूनियन और नेशनल यूनियन में विवाद काफी गहरा गया था। दरअसल लोकल यूनियन का कहना है कि नेशनल यूनियन वाले लोकल का काम कर रहे हैं इस कारण बीस दिनों से हमारे ट्रक चले तक नहीं हैं। दूसरी ओर नेशनल यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि लोकल यूनियन वाले काम नहीं कर रहे हैं इस कारण हम रेक उठा रहे हैं।

विवाद बढऩे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची एवं दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। बार-बार हो रहे विवाद को देखते हुए टीआई विवेक शर्मा ने दोनों पक्षों को समझाइस दी कि विवाद से किसी का भी भला नहीं होगा। टीआई शर्मा की समझाइस के बाद दोनों पक्ष आधा-आधा रेक उठाने को तैयार हो गए हैं जिससे विवाद सुलझ गया।

उल्लेखनीय है कि पहले भी रेक उठाने को लेकर दोनों यूनियनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है एवं व्यापारियों के बीच मारपीट  हुई एवं मामला पुलिस तक भी पहुंचा है।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट