Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सभी निजी कॉलेजों से उच्च शिक्षा विभाग ने मांगा फीस का ब्योरा

इंदौर। 2022-23 सत्र में प्रवेश को लेकर प्रक्रिया अगले कुछ सप्ताह में शुरू होने जा रही है। मगर इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग ने निजी कालेजों से प्रत्येक कोर्स की फीस को लेकर ब्योरा मांगा है। यह जानकारी कालेजों को दस दिनों में भेजनी है। इसमें प्रबंधन को वर्तमान और आगामी सत्र के बीच फीस का अंतर भी बताना है। अधिकारियों का कहना है कि आनलाइन प्रवेश से कालेजों को जोड़ा है। ऐसे में ई-प्रवेश पोर्टल पर कालेजों की जानकारी देनी है। ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के दौरान कालेज का चयन करने में आसानी हो सके।

दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से कई परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। अधिक फीस होने से कई विद्यार्थी बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं। ऐसी स्थिति न बने इसके लिए शासन ने सरकारी कालेज और विश्वविद्यालयों को फीस नहीं बढ़ाने को कहा है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने भी तीसरे साल फीस में कोई इजाफा नहीं किया है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने भी सरकारी कालेजों में फीस में बदलाव नहीं किया है। वैसे विभाग ने निजी कालेजों को भी निर्देश दिए थे। मगर कुछ कालेजों ने अगले सत्र की फीस बढ़ा दी है। इसके चलते विभाग ने सारे निजी कालेजों से प्रत्येक कोर्स की फीस का ब्योरा मांगा है।
वेबसाइट पर भी करना होगा फीस का उल्लेख – सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन को 2021-23 और आगामी सत्र 2022-23 में कोर्स फीस के बारे में बताना है। यहां तक कालेजों को अपनी वेबसाइट पर भी फीस को लेकर उल्लेख करना जरूरी है। कालेजों से जानकारी मिलने के बाद विभाग इसके बारे में अपनी वेबसाइट पर भी दर्शायगा। अधिकारियों के मुताबिक 15 मई के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है। सरकारी और निजी कालेजों में दाखिले के लिए आवेदन मांगवाएं जाएंगे। पहले चरण की काउंसिलिंग जून तक होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट