Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर मनीष सिंह ने टीएल बैठक में दिए निर्देश- सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक किया जाए निराकरण

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, राजेश राठौर, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए। प्रकरणों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि पूर्वक किया जाए। कोई भी शिकायत अनदेखी नहीं रहे। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्र्रवाई हो। प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज कराये। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर 50 दिवस से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
मछुआ एवं मत्स्य कल्याण विभाग के अधिकारी को पात्र हितग्राहियों के किसान क्रेडिट कार्ड जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को उर्वरक एवं बीज वसूली तथा समयमान वेतनमान से संबंधित शिकायतों का समयावधि के अंतर्गत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट