Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा हेलिकॉप्टर गरूड़चट्टी में क्रैश, पायलट समेत 7 की मौत

केदारनाथ। उत्तराखंड में केदारनाथ में बड़ा हादसा हो गया है। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर (helicopter) एक आयरन कंपनी का था। खराब मौसम को हेलिकॉप्टर क्रैश की एक वजह माना जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर यह विमान केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की ओर जा रहा था। अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के वक्त के छह लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। इन सभी लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंचने लगी है।

इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हुई है। गुप्तकाशी से केदारनाथ (Guptkashi to Kedarnath) की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। हेलिकॉप्टर के हादसे की सूचना के बाद सेंट्रल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बता दे कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ज्यादातर लोग केदारनाथ मंदिर पैदल यात्रा करके पहुंचते हैं और कुछ लोग इसके लिए हेलीकॉप्टर की मदद भी लेते हैं। आज (मंगलवार को) केदारनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट