Happy New Year: कोरोना प्रतिबंध से खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या हो सकती है कम - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Happy New Year: कोरोना प्रतिबंध से खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या हो सकती है कम

मंदिर में भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

इंदौर। प्रसिदध खजराना गणेश मंदिर में नए साल के आगमन पर कोरोना वायरस के चलते लगाए गए प्रतिबंधों का असर दिखाई देगा। दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइड लाइन का पालन करना होगा।

चोला चढ़ाने की नहीं होगी अनुमति

हर साल नए साल के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर में भारी भीड़ जुटती है, लेकिन इस बार भक्तों को प्रशासन द्वारा तय की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। मंदिर में अधिक भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ दर्शनार्थियों के लिए मास्क और सेनीटाइजर की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। इस बार मंदिर प्रांगण के बाहर से ही भक्तों को दर्शन लाभ मिल सकेगा। मंदिर में चोला चलाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी।

कम संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना

कोरोना का असर मंदिर में 2020 में भी देखने को मिला और कुछ समय के लिए महामारी को फैलने से रोकने के लिए मंदिर के पट भी बंद किए गये थे। हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर में नए साल के अवसर पर दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस बार मंदिर में भक्तों की संख्या कम रहने की संभावना जताई जा रही है।