इन्दौर में चली आधी तूफान ने ली मासूम बच्चे की जान - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

इन्दौर में चली आधी तूफान ने ली मासूम बच्चे की जान

इंदौर। शहर में गुरुवार की शाम तेज हवाओं के साथ काफी आंधी तूफान आया था । जिससे शहर में बने मकानों के पतरे तक उड़ गए। वही एक मजदुर परिवार के घर पर चद्दर गिरने से 17 वर्षीय बच्चे की मोत हो गई ।

गांधी नगर थाने के एएसआई रामचंद्र ने बताया कि मृतक बालक सोनू (17) पिता जगदीश गावड़ है। ये अपने दो भाई व पिता के साथ गोमटगिरी पॉवर हाउस के पीछे रहता है। गुरुवार को तेज हवाओं का जो दौर चला था। उसी में इनके घर की झोपड़ी से लोहे की टीन उड़ी और घर में ही माता-पिता के साथ बैठे बालक सोनू के सिर में जाकर गिरी। टीन के गिरते ही बालक वहीं बेहोश हो गया। बाद में उसे उसका भाई राहुल व पिता अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन गंभीर चोट के कारण डाॅक्टर भी बचा नहीं सके। भाई ने बताया कि परिवार में सोनू के अलावा और भी लोग थे, लेकिन वह बच गए। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।