///

15 दिन से लापता युवती के लिए थाने के चक्कर लगा रहे परिजन

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती करीब 15 दिनों से अपने घर से लापता है। जिसकी तलाश के लिए परिजन बार-बार थानें के चक्कर लगा रहे है। युवती के परिजनों ने बताया कि वह 11 मई को घर से अपनी दोस्त के यहां पढाई करने का कहकर गई थी, जिसके बाद से वापस घर नही लौटी।

डीआईजी के पास शिकायत करने पहुंचे परिजन

नंदा नगर में रहने वाली युवती के परिजन थाने पर कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन सुनवाई नही होने के बाद डीआइजी मनीष कपुरिया के पास शिकायत करने पहुंचे। युवती के परिजन ने बताया कि 11 मई को अपने परिवार वालों से यह कह कर घर से निकली थी कि वह अपनी सहेली के घर गीता भवन पढ़ाई करने जा रही है, जिसके बाद से वह घर वापस नही आई। मोबाइल भी बंद आ रहा था, एक दिन अचानक युवती से मोबाइल पर संपर्क हुआ तो किसी युवक ने फोन उठाया। फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि युवती खजराना में रहने वाले युवक फरजान के साथ हैं।

जल्द ही होगा आरोपी गिरफ्त में पुलिस ने दिया आश्वासन

पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलते ही डीआईजी ने परदेशीपुरा थाना को आदेश जारी करते हुए पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही और कहां कि जल्द ही युवक की गिरफ्तारी की जाएगी ।