Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन के मंदिरों से जुड़ी रोचक कहानियां बताएंगे गाइड्स

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब 50 गाइड उज्जैन के मंदिरों से जुड़ी रोचक कहानियां बताएंगे। पर्यटक और दर्शक अब उज्जैन से एक अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे। इसके लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 50 गाइड्स को चुना है जिने ट्रेनिंग दी जा रही है। 

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने युवाओं को रोजगार देने के लिए महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं और शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए गाइड्स के ट्रेनिंग शुरू की थी जिसमें करीब 50 गाइडों की पहले चरन की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। कलेक्टर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सभी गाईड्स महाकालेश्वर से जुड़ी हुई पौराणिक कथाएं टूरिस्ट को बताएंगे, जिससे निश्चित रूप से उनकी रूचि यहां के विभिन्न दर्शनीय स्थलों के लिये जागेगी। उज्जैन आने वाले टूरिस्ट एक अच्छा अनुभव लेकर यहां से वापस जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मन्दिर के स्थापत्य, इतिहास एवं अन्य तथ्यों को जोड़कर रोचक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। कलेक्टर ने सभी गाईड्स की दूसरे चरण की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिये हैं। 

गौरतलब है कि उज्जैन पूरे देश में धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है। जाहिर है ऐसे प्रयासों से उज्जैन के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट