Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकार ने Twitter और YouTube को “रेप जोक्स ” वाले विवादास्पद बॉडी स्प्रे विज्ञापन को तुरंत हटाने का दिया आदेश

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शॉट परफ्यूम के विवादित एड पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस व सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस भेजा था। महिला आयोग ने इस एड पर आपत्ति जताते हुए इसे रेप को बढ़ावा वाला बताया था। महिला आयोग के नोटिस के बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने Twitter और Youtube को इस विवादित एड को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस एड को लेकर जांच के भी आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि लेयर शॉट के विज्ञापन (Shot Body Spray Ad) को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोग ऐसे विज्ञापनों को रेप को बढ़ावा (Layerr Shot Promoting Rape Culture) देने वाला बताकर कंपनी की आलोचना कर रहे थे. मामला बढ़ता देख अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए विज्ञापन के जांच के आदेश दे दिए हैं.

लेयर शॉट के रेप जोक्स वाले विज्ञापन पर महिला आयोग ने नाराजगी जताते हुए दिल्ली पुलिस से इस पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि लेयर शॉट विज्ञापन देश में बलात्कार की मानसिकता को स्पष्ट रूप से बढ़ावा दे रहा है. इस मामले पर हमने दिल्ली पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही महिला आयोग ने विज्ञापन को सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट