Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भीषण हादसा: उत्तरकाशी बस हादसे में अब तक 26 यात्रियों की मौत, MP सीएम ने घायलों का जाना हाल

देहरादून/भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस रविवार शाम करीब पौने सात बजे उत्तरकाशी के डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कुछ घायलों को अस्‍पताल भिजवाया है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें रात तक बचाव कार्य में लगी रहीं। ये सभी लोग चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे और यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, पन्‍ना जिले के रहने वाले ये यात्री ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे थे।इसके बाद वह यूके-04 1541 नंबर बस से उत्तरकाशी जा रहे थे। दरअसल पन्ना जिले के पवई, देवेंद्रनगर, पहाड़ीखेड़ा के लोग तीन बसों में सवार होकर तीथार्यात्रा पर निकले थे। दो बसों का फिलहाल कोई पता नहीं चला ।

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि 25 मौतें कंफर्म हो चुकी हैं। तीन की हालत खराब है। दो की तलाश जारी है। बस में 28 यात्री जिनमें 14 पुरुष और 14 महिलाओं के अलावा ड्राइवर, क्लीनर भी थे। तीनों घायलों को घटनास्थल से तीन किमी दूर डामटा ले जाया गया है। जहां बारकोट से सीनियर डॉक्टर पहुंचे।

हादसे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इनमें दिख रहा है कि हादसे की शिकार हुई बस के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं जमीन भी शवों से पट गई। जबकि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों की यह मंजर देखकर रूह कांप गई। इस दौरान कुछ लोग शवों के पास जाकर यह देख रहे थे कि कौन जिंदा है, ताकि उसे जल्‍दी निकाला जा सके। डामटा के आसपास रहने वाले जिस व्‍यक्ति को भी इस हादसे की सूचना मिली वह दौड़ता हुआ मौके पर पहुंच गया। वहीं पन्ना में यह खबर लगते ही मातम पसर गया।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पर जा रही मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों से भरी बस के हादसे का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

26 शव बरामद

थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि वे स्वयं घटना स्थल पर हैं। बस डेढ़ सौ से दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी। 26 यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बस में कुल 28 यात्री थे। गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत हुई।

6 को बचाया, तीन ने दम तोड़ा

प्रशासन ने 6 लोगों को बचाया, लेकिन तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। बस सवार उदय सिंह और उनकी पत्नी हकी राजा को रेस्क्यू किया गया है। हकी राजा को डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जिसे गंभीर चोटें आई हैं। उदय सिंह को हल्की चोटें हैं।

निर्जन स्थान पर हादसा

डामटा के पास यात्रियों की बस ऐसे निर्जन स्थान पर खाई में गिरी कि, कोई इनकी चीख पुकार सुनने वाला तक मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि, यहां से वाहनों में जा रहे यात्रियों को हादसे का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पर दो से तीन गाड़ियां पास हो सकती हैं। समझा जा रहा है कि, शाम की धुंधली रोशनी में संभवत: ओवरस्पीड के कारण यह हादसा हुआ।

मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजा देने का एलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 50,000 रुपए देने का ऐलान किया।

शिवराज ने की धामी से बात

MP के सीएम ने भी जताया शोक: हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है. घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है. दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.

ये हैं यात्रियों के नाम
राजकुमार (38) राजकुंवर (58) मेनका प्रसाद (56) सरोज (54) बद्रीप्रसाद (63) करन सिंह (62) उदय सिंह (63) हक्की राजा (60) चंद्रकली (61, महिला) मोतीलाल (62) बलदेव बाई (77) कुसुम बाई (77) अनिल कुमारी (50) कारसन बिहारी (69) प्रभा (63) शकुंतला (60) पार्वती (62) शीला बाई (61) विश्वकांत (39) चंद्रकला (57) कंछेदीलाल (62) राजाभाई (59) धनीराम (72) कामबाई (57) वृंदावन (61) कमला (59) रामसखी (63) गीताबाई (55)।

-शिवराज सिंह चौहान, सीएम

-10 बजे सुबह हरिद्वार से चली थी बस।
-6.45 बजे शाम को हुआ हादसा।
-28 यात्री थे सवार,14 पुरुष व 14 महिलाएं
-22 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ा।

चारधाम अंतिम यात्रा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट