1.38 लाख में मिलेगा Google Pixel Fold - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

1.38 लाख में मिलेगा Google Pixel Fold

1.38 लाख में मिलेगा Google Pixel Fold

Google Pixel Fold: नई दिल्ली। गैजेट्स के बाजार में भी Google की धाक है। खासतौर पर गूगल पिक्सेल सीरीज के स्मार्ट फोन के मामले में। गूगल ने अब सारी अटकलों को विराम देते हुए कहा है कि जल्द ही वह बाजार में मुड़ जाने वाला फोन यानी पेश करने जा रही है। इसका नाम कंपनी ने Google Pixel Fold रखा है। पिछले की समय से कंपनी के इस स्मार्ट फोन को लेकर अटकले लगाई जा रही थीं।

वीडियो किया जारी
Google Pixel Fold ने अपने इस नए फोन का वीडियो ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। इस वीडियो में कंपनी ने अपने नए स्मार्ट फोन की आधिकारिक झलक दिखलाई है। हालांकि इस फोन के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन अगले सप्ताह गहन जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

लगाए जा रहे ये कयास
Google Pixel Fold कुछ रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि Google पिक्सेल फोल्ड में 7.6 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले हो सकता है। यानी इससे टैबलेट जैसा अनुभव मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन में बाहर 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत ?
Google Pixel Fold की डॉलर में बात करें तो बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1700 डॉलर हो सकती है। यानी भारतीय रुपए में 1.38 लाख मान लें। हालांकि भारत में इस फोन को कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।