Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैसा है नोकिया का नया रफ एंड टफ 5जी फोन एक्सआर21 ?

कैसा है नोकिया का नया रफ एंड टफ 5जी फोन एक्सआर21 ?

नई दिल्ली। देश में तमाम कंपनियों के स्मार्ट फोन उपलब्ध हैं, लेकिन नोकिया के रफ एंड टफ और सस्ते फोन को लेकर आज भी लोगों की रुचि बनी हुई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नोकिया ने अपना नया 5जी फोन एक्सआर21 लॉन्च किया है। इस फोन के बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोन पानी में डूबने और ऊंचाई से गिरने पर भी सलामत रहेगा। हाल ही में नोकिया एक्सआर21 के फीचर भी लीक हुए थे। हालांकि यह फोन अभी बहुत ही कम शहरों में उपलब्ध है।

क्या है कीमत?

भारत में एक्सआर21 की कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ब्रिटेन में इसकी कीमत 51,300 रुपए और जर्मनी में है। 54,300 रुपए बताई गई है।

कितना मजबूत फोन?

नोकिया कंपनी का दावा है कि पानी से सुरक्षा के लिहाज से एक्सआर21 को आईपी69के की रेटिंग मिली है। यानी यह वॉटरप्रूफ फोन है। साथ ही मजबूती की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक्सआर21 को ड्रॉप-प्रूफ, डस्ट-प्रूफ, वाटरप्रूफ और लाइफ-प्रूफ होने के लिहाज से आईपी69के की रेटिंग मिली है।

ये हैं कंपनी के दावे:

-एक्सआर21 फोन में 6.49-इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली एलसीडी स्क्रीन मिलती है।
-एक्सआर21 फोन में में दो प्रोग्रामेबल बटन हैं, जिससे यूजर अपने सबसे ज्यादा किए जाने वाले काम को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं।
-एक्सआर21 फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है।
-कंपनी के मुताबिक इस फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है।
-कंपनी का कहना है कि फोन के साथ तीन साल का सॉफ्टवेयर अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

कैसा है कैमरा?

एक्सआर21 फोन में 64 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है।

कैसी है बैटरी?

एक्सआर21 फोन में 33डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800एमएएच बैटरी है। फोन में 3.5 एमएम आॅडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर भी है। एक्सआर21 फोन का वजह 231 ग्राम बताया जा रहा है। फोन के कलर की बात करें तो यह मिडनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन कलर आॅप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट