Minor Raped: रिश्ते हूए तार- तार 2 दिन तक नाबालिक बच्ची के साथ पिता ने किया बलात्कार, पत्नी ने की शिकायत - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Minor Raped: रिश्ते हूए तार- तार 2 दिन तक नाबालिक बच्ची के साथ पिता ने किया बलात्कार, पत्नी ने की शिकायत

Minor Raped

Minor Raped: देश में बलात्कार के मामले रुकने का नाम नहीं रह रहे हैं। आए दिन बलात्कार के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो आपकी रूह कपा देंगे। एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है जिसमें दरिंदगी की सारी हदें पार हो गई है यहां पर रिश्ते को तार-तार किया एक पिता ने जिसने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार किया।

Minor Raped: मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है जहां एक सौतेले पिता ने रिश्तों को टाक पर रख कर अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया।बतादे की घटना कटनी जिले के बडवारा थाना के ग्राम भदावर का है. जहां एक महिला अपने दूसरे पति और बेटी के साथ रहती थी . वही हरतालिका तीज के त्योहार के दिन लड़की की मां अपने मायके आ गई और अपनी नाबालिग बेटी को सौतेले पिता के साथ अकेले छोड़ गई थी। वही नशे में चूर पिता ने अपनी 12 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया।

बच्ची के साथ 2 दिनों तक किया रेप

Minor Raped: यह पूरा मामला जब पता पड़ा जब जब बच्ची की माँ घर आई। तब पता चला की पति अपनी ही बेटी के साथ 2 दिनों से बलात्कार कर रहा था. बेटी ने सारी बात अपनी मां को बताई. मां ने पहले बेटी को स्थानीय स्वास्थ केंद्र में दिखाया. उसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां पर मेडिकल जांच के साथ बच्ची का इलाज हो रहा है. वहीं महिला थाना प्रभारी ने नाबालिग बच्ची के बयान लेने के बाद आरोपी पिता पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में है।