Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्टालिन के 70वां जन्मदिन पर नवजात शिशुओं को दी जाएगी सोने की अंगूठी

चेन्नई, 26 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन का एक मार्च को 70वां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां कर रहा है।

इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कुछ कार्यक्रमों में नवजात शिशुओं को तोहफे में सोने की अंगूठी देना, कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा, जनसभाएं और खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है। यहां आयोजित होने वाली एक बैठक में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की संभावना है। पार्टी की दक्षिण जिला इकाई इसका आयोजन कर रही है। जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी इसमें हिस्सा लेंगे। यहां एक रैली में द्रमुक के हजारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

नवजातों को सोने की अंगूठी की जाएगी गिफ्ट, भव्य होगा एमके स्टालिन का जन्मदिन  समारोह; तैयारियों में जुटी DMK - DMK gearing up for MK Stalin birthday bash  gold ring gift for

द्रमुक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें अपने प्रिय नेता एम.के. स्टालिन के 70वें जन्मदिन समारोहों के लिए सभी विशिष्ट अतिथियों और नेताओं को आमंत्रित करते हुए अपार खुशी हो रही है।’’

खेलों का भी होगा आयोजन

स्टालिन के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट, कबड्डी टूर्नामेंट और मैराथन स्पर्धाओं के आयोजन की योजना बनाई जा रही है। समारोह के आयोजनों पर विचार-विमर्श करने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए मंत्री, जिला सचिव और पार्टी विंग के पदाधिकारी सलाहकार बैठकें कर रहे हैं। जिला प्रमुखों ने बताया कि उनके पूरे क्षेत्रों में कल्याणकारी सहायता का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच यह माना जा रहा है कि तमिलनाडु के बाहर भी स्टालिन का जन्मदिन मनाया जाना तय है। ऐसे में डीएमके कार्यकर्ता पुडुचेरी और केरल में भी स्टालिन का जन्मदिन मनाएंगे। बता दें कि अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन एक मार्च को स्टालिन की फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

गौरतलब है कि स्टालिन एक मार्च 2023 को 70 वर्ष के हो जाएंगे। अभिनेता एवं मक्कल निधि मैयम पार्टी के प्रमुख कमल हासन एक मार्च को यहां स्टालिन की एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट