Mradhubhashi
Search
Close this search box.

HP Inc से लेकर गूगल, ट्विटर और अमेजन तक… जानें कितने हजार लोग हुए बेरोजगार

Twitter-Meta Layoffs: एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद सबसे पहले कंपनी में बड़े स्तर पर छंटनी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के आधे कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. ट्विटर में कुल कर्मचारी 7500 थे, जिनमें से अब आधे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

ट्वीटर और मेटा के बाद अब अमेजन युवाओं के सपनों को तोड़ रहा है। अमेजन ने हजारों कर्मचारियों की छंटने का फैसला किया है। लागत में कटौती के लिए अमेजन ने दस हजार से अधिक कर्मचारियों को बेरोजगार करने का मन बना लिया है। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अजेमन अपने 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को जॉब से निकालने का फैसला कर लिया है। अमेजन के इतिहास में यह सबसे बड़ी छंटनी साबित होने जा रही है। दुनिया भर में अमेजन करीब 1.6 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार दिया है।

Twitter से छंटनी का शुरू हुआ सिलसिला सिर्फ वहीं तक नहीं रुका. इसके बाद गूगल, मेटा, अमेजन और अब एचपी इंक ने भी छंटनी का फैसला लिया. इन कंपनियों ने एक झटके में ही हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है.

साल 2021 के अंत तक, ट्विटर की ग्लोबल वर्कफोर्स लगभग 7500 थी. हालांकि, इस साल नवंबर में ट्विटर ने अपने लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया, जिनकी संख्या लगभग 3,800 थी. कंपनी के नए मालिक मस्क ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सहगल और ट्विटर के कानूनी, विश्वास और सुरक्षा प्रमुख विजया गड्डे को भी नौकरी से निकाल दिया.

वहीं एलन मस्क अब एक बार ट्विटर में छंटनी की योजना बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बिक्री और साझेदारी विभागों को निशाना बनाते हुए और अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि पिछले हफ्ते कई कर्मचारियों ने खुद ही कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.

ट्विटर के बाद फेसबुक की पेरेंट फर्म मेटा (Meta) ने बड़े स्तर पर छंटनी देखी. मेटा ने करीब 11 हजार कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया. यह संख्या उसके कुल कार्यबल का 13 प्रतिशत है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को कम से कम चार महीने का वेतन प्रदान किया जाएगा.

Google tips, 27 सितंबर को Google के 22वें जन्मदिन पर स्पेशल: आओ गूगल को  सर्च करें - google 22nd birthday special search google know everything  about this - Navbharat Times

टेक जाइंट गूगल (Google) ने भी कंपनी में छंटनी का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल 10,000 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी. गूगल ने अपने प्रबंधकों से 6% कर्मचारियों या 10,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने के लिए कहा है. कंपनी का कहना है कि वे खराब प्रदर्शन के मानक पर कर्मचारियों को निकाल रही है.

10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी अमेजन

अमेजन (Amazon) ने बीते सप्ताह कंपनी में नौकरी में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोलंबिया हेड डेव लिम्प ने बीते बुधवार को कर्मचारियों को दिए गए एक विवरण में लिखा, “समीक्षाओं के एक गहरे सेट के बाद, हमने हाल ही में कुछ तालमेल और कार्यक्रमों को कम करने का निर्णय लिया है. इन फैसलों का एक परिणाम यह है कि अब कुछ पदों की आवश्यकता नहीं होगी.”

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन कॉर्पोरेट और प्रौद्योगिकी में लगभग 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के इतिहास में यह कटौती सबसे बड़ी होगी. यह आंकड़ा इसके कॉर्पोरेट कार्यबल का लगभग 3 प्रतिशत है.

हेवलेट-पैकार्ड कंपनी (HP) भी कर्मचारियों की छंटनी करेगी. सीईओ एनरिक लोरेस के अनुसार, HP अपने रियल एस्टेट फुटप्रिंट को कम करेगा और लागत को नियंत्रित करने के लिए अगले तीन वर्षों में अपने 61,000 वैश्विक कर्मचारियों में से 10% तक की कटौती करेगा. सीधे तौर पर HP में से 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी जल्द ही जाने वाली है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट